जमशेदपुर: एडीएल सोसाइटी के अध्यक्ष वी इश्वर राव, चेयरमैन गुरुनाथ राव, प्रिंसिपल इंद्राणी सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने की बात सामने आयी है. सोसाइटी के वरीय ट्रस्टी टी आदिनारायण राव ने बताया कि फिलहाल किसी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है.
श्री राव के मुताबिक सोसाइटी की कार्यकारिणी का चार साल हो गया है. इस कारण कार्यकारिणी का टर्म पूरा हो गया है. जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर एमजीएम और चुनाव की घोषणा की जायेगी. दूसरी ओर, सोसाइटी के अध्यक्ष वाइ इश्वर राव और प्रिंसिपल इंद्राणी सिंह ने इस्तीफा देने की बात को गलत बताया है.
ट्रस्टी की पहल पर आपात बैठक
साकची एडीएल सोसाइटी में चल रहे विवाद को लेकर वरीय ट्रस्टी ने महासचिव बी शंकर राव उर्फ बड्ड राव व अन्य ऑफिस बेयरर के साथ बुधवार को आपात बैठक की. जिसमें सोसाइटी के आंतरिक मामलों को मिल बैठकर सुलझाने का अनुरोध किया.