जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक के पास स्थित पुणो-रांची कारगो मूवर्स सह ट्रांसिक्योर लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम से मंगलवार की रात लाखों रुपये के सामान चोरी हो गयी.
चोर गोदाम की छत से शेड हटाकर सीढ़ी (लकड़ी की) से अंदर घुसे. सीढ़ी गोदाम के मैनेजर ने छत पर रखी गयी थी. सूचना टेल्को पुलिस को दी गयी है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. चोर हाइवा गाड़ी में लगने वाले पीटीओ पंप ले गये. कुल 26 पीस पंप चोरी की बात बतायी गयी है. मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात गोदाम में ताला बंद कर वह घर चले गये. गोदाम की रखवाली के लिए दो नाइट गार्ड तैनात थे.
सुबह नौ बजे कर्मचारी राजेश कुमार महतो गोदाम पहुंचे, तो उन्होंने छत से शेड हटा देखा. छानबीन में पाया कि सामानों की चोरी हुई है. अनुमान है कि चार से पांच लाख रुपये का सामान चोरी हुई है. उन्होंने कहा कि गोदाम की छत पर चोर पड़ोस की एक कंपनी की बाउंड्रीवाल का सहारा लेते हुए चढ़े थे.