12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश, 2 घंटे से ज्यादा लेट होने पर फ्री भोजन

जमशेदपुर: कोहरा और धुंध के कारण लेट चल रहीं ट्रेनों को देखते हुए रेल प्रशासन ने राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में दो घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को नि:शुल्क भोजन व नाश्ता देने का निर्णय लिया है. इस बाबत रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है. यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा […]

जमशेदपुर: कोहरा और धुंध के कारण लेट चल रहीं ट्रेनों को देखते हुए रेल प्रशासन ने राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में दो घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को नि:शुल्क भोजन व नाश्ता देने का निर्णय लिया है.

इस बाबत रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है. यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए दपू रेलवे के जीएम समेत जोनल मुख्यालय को पत्र भेजा है. ज्ञात हो कि राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस के यात्र टिकट में ही नाश्ता और भोजन का शुल्क समायोजित रहता है. ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को भोजन व नाश्ता नहीं दिया जाता था.

‘‘कोहरे और धुंध के कारण अभी ट्रेनें काफी लेट चल रहीं हैं. इसमें राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में दो घंटे व उससे अधिक लेट होने पर लाइट फूड, वहीं दोपहर और रात के समय नि:शुल्क भोजन दी जायेगी. इस बाबत आदेश आया है. – योगेश कुमार, मैनेजर, आइआरसीटीसी, टाटानगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें