वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के कुंजनगर नेताजी सुभाष पथ स्थित अवखानंद कॉम्प्लेक्स सभापति सिंह के घर स्थित जनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद 55 हजार तथा 1.10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. घटना बीती रात की है. बुधवार को सुबह मॉर्निंग वाक से लौटने पर सभापति सिंह को घटना की जानकारी हुई. सभापति के बयान पर सोनारी थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने पाया है कि एक ही रात चोरों ने दो जगहों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.——–लॉकर में पत्नी ने जेवर उतारकर रखे थेसभापति सिंह ने बताया कि बीती रात उनकी पत्नी किसी परिचित के घर शादी समारोह में गयी थी. पार्टी से उनकी पत्नी देर रात लौटी. आभूषण उतारकर जनरल स्टोर के गल्ला के लॉकर में रख दिये. लॉकर में दो दिनों का सेल का आठ हजार रुपये तथा पीटीएफ का पैसा भी रखा हुआ था. दुकान के शटर में ताला बंद कर सो गये. सुबह मॉर्निंग वाक पर गये. लौटते समय उनका ध्यान दुकान की शटर की तरफ पड़ा. उन्होंने देखा कि शटर से ताला गायब है. छानबीन में पता चला कि शटर का लॉक तोड़कर चोरों ने गल्ला में रखे नकद 55 हजार समेत सोने की चार चुड़ी, दो अंगूठी, चांदा का एक जोड़ा पायल, 17 चांदी के सिक्के की चोरी कर ली.
Advertisement
सोनारी : जनरल स्टोर से नकद 55 हजार समेत जेवरात की चोरी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के कुंजनगर नेताजी सुभाष पथ स्थित अवखानंद कॉम्प्लेक्स सभापति सिंह के घर स्थित जनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद 55 हजार तथा 1.10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. घटना बीती रात की है. बुधवार को सुबह मॉर्निंग वाक से लौटने पर सभापति सिंह को घटना की जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement