Advertisement
13,882 को मिलेगी डिग्री
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में 13,882 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. इनमें विभिन्न विषयों में विश्वविद्यालय टॉपर रहे 30 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. शनिवार को विश्वविद्यालय की 26वीं सिंडिकेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. मीटिंग थोड़ी हंगामेदार भी रही. परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह को […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में 13,882 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. इनमें विभिन्न विषयों में विश्वविद्यालय टॉपर रहे 30 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. शनिवार को विश्वविद्यालय की 26वीं सिंडिकेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. मीटिंग थोड़ी हंगामेदार भी रही.
परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह को चार साल सेवा विस्तार देने के प्रस्ताव पर कुछ सिंडिकेट सदस्यों ने आपत्ति जतायी. उसके बाद सभी का मंतव्य लेने के बाद प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी. मीटिंग में विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव कराने समेत शिक्षकों की सीनियरिटी, प्रोन्नति की अनुशंसा व अन्य प्रस्तावों पर सिंडिकेट ने सहमति प्रदान की. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने की. इसमें प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, सदस्य डॉ एसएस रजी, डॉ राजीव कुमार, डॉ स्नेहलता सिन्हा, एफए ब्रजेश तिवारी, प्रॉक्टर डॉ आरएन पाठक, डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन, कुलसचिव डॉ एससी दास, एफओ सुधांशु कुमार, एआर एमके मिश्र, सीवीसी प्रो एके उपाध्याय, को-ऑपरेटिव प्राचार्य डॉ आरके दास, वर्कर्स के डॉ डीपी शुक्ल, टाटा कॉलेज की प्राचार्य प्रो कस्तूरी बोयपाई, सभी डीन व पीजी हेड शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement