18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति हाउस विजेता, नि:स्वार्थ हाउस उप विजेता उमा जी का फोटो है

केरला समाजम हिंदी स्कूल का तीन दिवसीय युवा महोत्सव संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित केरला समाजम हिंदी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिता व विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ. तीसरे व अंतिम दिन नृत्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें 193 अंकों के साथ प्रगति हाउस विजेता और 172 अंकों हासिल […]

केरला समाजम हिंदी स्कूल का तीन दिवसीय युवा महोत्सव संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित केरला समाजम हिंदी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिता व विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ. तीसरे व अंतिम दिन नृत्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें 193 अंकों के साथ प्रगति हाउस विजेता और 172 अंकों हासिल कर नि:स्वार्थ हाउस उप विजेता रहा. निर्णायक की भूमिका लक्ष्मी शरत नायर और शर्मिष्ठा ने निभायी. स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुरंजन ने बताया कि इस तीन दिवसीय महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा आगामी दिनों में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में की जायेगी. इससे पूर्व महोत्सव के पहले दिन हिंदी इलोक्यूशन, भाषण, सुभाषण व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई. इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में केएसएमएस की शिक्षिका सुधा, मधु, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रो अविनाश कुमार सिंह व लोयोला स्कूल के शिक्षक डॉ अरुण कुमार सज्जन ने सहयोग किया. वहीं दूसेर दिन इंग्लिश इलोक्यूशन, एकल व समूह गीत और अंताक्षरी प्रतियोगिता हुई. इन प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडली में केपीएस कदमा की शिक्षिका सुनीता रजक, गोपा मंडल, केएसएमएस की शिक्षिका वृंदा सुरेश व छाया शामिल थीं. युवा महोत्सव में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें