जमशेदपुर. टाटानगर के लोको रेलवे फाटक पर डायमंड रेलवे फाटक का काम के कारण रविवार की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाला ने बताया कि चार बजे के बाद ही रेलवे फाटक से आवागमन का कार्य शुरू हो सकेगा. इस दौरान कुछ यात्री ट्रेनों को दूसरी लाइन से पास कराया जायेगा. मालगाड़ी पर भी मेगा ब्लॉक का कुछ प्रभाव पड़ेगा.—————-स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियानजमशेदपुर. सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाला की मौजूदगी में शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन सहित कई ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे को 30 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इस अभियान में टाटानगर समेत अन्य जगहों से टीसी को बुलाया गया था. —————-सीनियर डीपीओ ने लिया डीपीएस का जायजा (फोटो है रेल के नाम से )जमशेदपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ डीएन दिग्गी शनिवार को डांगवापोसी पहुंचे. वहां रेल क्षेत्र और कार्यालय का जायजा लिया. प्रभार संभालने के बाद पहली बार डीएन दिग्गी रेलवे मध्य विद्यालय , रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल, पीडब्ल्यूआई कार्यालय आदि क्षेत्रों में गये. रेलवे स्कूल में उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत की ओर पठन-पाठन के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया. मौके पर उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से सफाई पर ध्यान देने की भी अपील की. इस दौरान उनके साथ वेलफेयर इंसपेक्टर गोपाल दास भी मौजूद थे.
Advertisement
लोको फाटक पर 6 घंटे का मेगा ब्लॉक आज
जमशेदपुर. टाटानगर के लोको रेलवे फाटक पर डायमंड रेलवे फाटक का काम के कारण रविवार की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाला ने बताया कि चार बजे के बाद ही रेलवे फाटक से आवागमन का कार्य शुरू हो सकेगा. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement