जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन आरक्षण बुकिंग काउंटर के पास कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक ने डीसी, एसएसपी को पत्र लिख कर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है.
विशेष शाखा से भेजी गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे स्टेशन आरक्षण बुकिंग काउंटर के बगल में अवैध रूप से 20 से 25 की संख्या में अतिक्रमण कर ठेला, दुकान, झोपड़ी पुन: बना लिये गये हैं.
बगल में आरपीएफ के शस्त्रगार और दो कंपनियों के एटीएम हैं. मुख्य सड़क पर बस पड़ाव बना लिया गया है, जहां असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है