जमशेदपुर: शीर्ष माओवादी नेता रहे किशन जी के प्रमुख सहयोगी हिमाद्री सेन राय सहित पांच माओवादियों को घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. इन नक्सलियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से घाघीडीह जेल में शिफ्ट किया गया है. हिमाद्री सेन को पश्चिम बंगाल के दमदम केंद्रीय कारा से घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. जबकि चार अन्य नक्सलियों को घाटशिला जेल से घाघीडीह शिफ्ट किया गया है.
ग्राम सूर्या सेन नगर थाना खोरदा जिला उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल निवासी हिमाद्री सेन राय उर्फ विधान दा उर्फ सोमेन उर्फ बच्चू दा के नाम से जाने जाते हैं. उनके खिलाफ 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला चल रहा है.
घाटशिला जेल से जिन माओवादियों को घाघीडीह जेल में शिफ्ट किया गया है. उनमें महिला नक्सली शोभा मुंडा उर्फ खेपी (महिला) सहित रवि धोड़ाई, अनिल उर्फ देवनाथ मंडल, सुखेंदु मुंडा उर्फ रंजीत उर्फ बबलू, महेश्वर महतो उर्फ मनोज महतो शामिल है.
ये नक्सली घाघीडीह जेल में हैं बंद
श्याम सिंकू, रामनाथ सिंह उर्फ पातर, सुनीता सिंह सरदार, रघुनाथ मुंडा, अजरुन सोरेन, रघु मांझी उर्फ मंजीत टुडू उर्फ मंगल, प्रदीप गायलन उर्फ राहुल दास उर्फ राजीव दास, सोमरा मांझी उर्फ सोमरा हांसदा उर्फ पशुपति हांसदा उर्फ मोनगा, तुलसी महतो उर्फ सरोज उर्फ सूरज उर्फ अनूप महतो, संजय सिंह उर्फ संजय, फूलचंद्र महली, सुखलाल मुंडा, राखोहरी रुईदास, काजल प्रामाणिक, वरुण मंडल उर्फ सुरेश, राजेश कुमार सिन्हा उर्फ उदय जी, सहदेव मुंडा, राजेश गोप सोनिया मुमरू.