जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय को कैंपस डेवलपमेंट के मद में राज्य सरकार से 12 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त होने की उम्मीद है. इसमें विश्वविद्यालय परिसर (कैंपस) विकास मद में 07 करोड़ और कॉलेज परिसरों के विकास के लिए 05 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शामिल है. गुरुवार को रांची स्थित मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) में विभागीय उच्चधिकारियों के साथ राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की बैठक हुई.
विश्वविद्यालयों द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए पूर्व में दिये गये डीपीआर पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एससी दास और सीसीडीसी डॉ एससी महतो शामिल हुए. डॉ महतो ने बताया कि अभी आवंटन पर स्वीकृति नहीं मिली है. लेकिन विचार-विमर्श के बाद अधिकारियों की ओर से सराकात्मक संकेत मिले हैं.
एबीएम-घाटशिला कॉलेज परिसर के विकास का प्रस्ताव
विश्वविद्यालय द्वारा एचआरडी को कॉलेज परिसरों के विकास के लिए सौंपे गये प्रस्ताव में मुख्यत: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज और घाटशिला कॉलेज शामिल है. बैठक में कॉलेज कैंपस डेवलपमेंट संबंधी जिस डीपीआर पर चर्चा हुई, उसमें इन दोनों कॉलेजों की आधारभूत संरचना के विकास का प्रस्ताव दिया गया है.