22 से 24 दिसंबर तक परिषद कार्यालय में जमा होगा नामांकन फॉर्म संवाददाता, जमशेदपुर मिथिला सांस्कृतिक परिषद के 35 सीटों (कार्यकारिणी सीट) के लिए 73 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. गुरुवार को नामांकन फॉर्म खरीदने का अंतिम दिन था. नामांकन फॉर्म 22 से 24 दिसंबर की शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक परिषद कार्यालय में जमा करनी होगी. 25 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 27 दिसंबर को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. 27 को ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी. 4 जनवरी 2015 को चुनाव होगा. उसके बाद परिषद की आमसभा में नयी कार्यकारिणी गठित होगी. परिषद के 944 आजीवन सदस्य 35 कार्यकारिणी सदस्यों को चुनेंगे. निर्वाचित कार्यकारिणी के चुने गये 35 सदस्य 4 जनवरी 15 को आमसभा में परिषद के एक अध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, तीन संयुक्त सचिव और तीन सहायक सचिव और एक प्रेस प्रभारी को चुनेंगे. क्षेत्र – —सीट की संख्या – कितने फॉर्म बिके साकची : 2 —4 मानगो : 3 — 5 सोनारी : 2 — 4 कदमा : 4 — 8 आदित्यपुर : 5 — 11 गम्हरिया : 1 — 2 बिष्टुपुर : 2 — 4 बागबेड़ा : 4 — 9 गोलमुरी : 2 — 4 जेम्को : 2 — 3 गोविंदपुर : 1 — 2 टेल्को : 1 — 3 बारीडीह : 3 – 7 सिदगोड़ा : 3 – 7 कुल कार्यकारिणी सीट : 35 कुल आजीवन सदस्य : 944
Advertisement
मिथिला सांस्कृतिक परिषद का चुनाव
22 से 24 दिसंबर तक परिषद कार्यालय में जमा होगा नामांकन फॉर्म संवाददाता, जमशेदपुर मिथिला सांस्कृतिक परिषद के 35 सीटों (कार्यकारिणी सीट) के लिए 73 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. गुरुवार को नामांकन फॉर्म खरीदने का अंतिम दिन था. नामांकन फॉर्म 22 से 24 दिसंबर की शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक परिषद कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement