फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में स्कूल के नौनिहालों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. बच्चों को पांच टीमों में बांटा गया था. एक टीम में तीन प्रतिभागी थे. बच्चों में भरे हैं ज्ञानकार्यक्रम के दौरान क्विज मास्टर की भूमिका में सुष्मिता और दिनेश ने बड़े रोचक अंदाज में बच्चों से सवाल पूछे. कार्यक्रम के अंत में स्कूल की कंप्यूटर साइंस की एचओडी लक्ष्मी चंद्रन ने सफल बच्चों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि बच्चे छोटे भले हैं लेकिन उनमें कूट-कूट कर ज्ञान भरा है. उसे पहचान कर बाहर निकालने की जरूरत है. इन्हें मिला पुरस्कार प्रथम विजेता टीम छोटा भीम 1- नवनीत कौर ( नर्सरी ए ) 2- पाथेल खना सौम्या ( एलकेजी ए ) 3- अर्धव कृष्णा सिंह ( यूकेजी ए ) ——-एंग्री बर्ड 1- पटेल ( नर्सरी बी ) 2- अवानी कुमारी ( एलकेजी बी ) 3- नाबेल अहमद ( यूकेजी बी ) ———द्वितीय विजेता टीम पॉपेयी 1- अर्जुन ( नर्सरी सी ) 2- अनंदिता पॉल ( एलकेजी सी ) 3- अभिनव कुमार ( यूकेजी सी ) —–बेन 10 1- कैरवी ( नर्सरी डी ) 2- अज्ञांशु डे ( एलकेजी डी ) 3- देवेश परीदा ( यूकेजी डी ) ——तृतीय पुरस्कार डोरेमॉन 1- पौलोमी ( नर्सरी इ ) 2- कनक झा ( एलकेजी इ ) 3- शुभम झा ( यूकेजी इ )
Advertisement
केपीएस, कदमा में क्विज का आयोजन
फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में स्कूल के नौनिहालों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. बच्चों को पांच टीमों में बांटा गया था. एक टीम में तीन प्रतिभागी थे. बच्चों में भरे हैं ज्ञानकार्यक्रम के दौरान क्विज मास्टर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement