23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबी लाल को रोटरी एक्सीलेंस अवार्ड

जमशेदपुरः रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल को रोटरी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया. गोलमुरी क्लब में आयोजित समारोह में अध्यक्ष डॉ जोहर बनर्जी ने उन्हें यह अवार्ड दिया. क्लब के पूर्व अध्यक्षों के पैनल ने इस अवार्ड के लिए एबी लाल का चयन किया था, जिसमें समाज […]

जमशेदपुरः रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल को रोटरी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया. गोलमुरी क्लब में आयोजित समारोह में अध्यक्ष डॉ जोहर बनर्जी ने उन्हें यह अवार्ड दिया.

क्लब के पूर्व अध्यक्षों के पैनल ने इस अवार्ड के लिए एबी लाल का चयन किया था, जिसमें समाज हित में किये गये कार्य को आधार बनाया गया.
इस मौके पर श्री लाल ने कहा कि रोटरी क्लब जिस नैतिकता व चार सिद्धांत पर काम करता है, टाटा मोटर्स भी उसी नैतिकता को आधार बनाते हुए काम कर रही है. किसी भी कार्य को नैतिकता के साथ किया जाये, तो उसकी सफलता की अलग मिठास होती है.
उन्होंने रोटरी क्लब के कार्यों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन टाटा मोटर्स की एजीएम सह रोटरी क्लब की पदाधिकारी जयंती दत्त तथा धन्यवाद ज्ञापन विप्लव होर ने किया. इस अवसर पर श्री लाल ने रोटरी क्लब के श्रवण कुमार द्वारा बनायी गयी वेबसाइट को भी लांच किया. कार्यक्रम में सचिव मनीष जैन, पूर्व अध्यक्ष तपन घोेष, डॉ अमित मुखर्जी, जेडी सिंह व डॉ तमाल देव आदि मौजूद थे.

लायंस क्वेस्ट अंबेसडर से नवाजे गये लायंस रजनीश
जमशेदपुरत्रलायंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल की ओर से 73 देशों में किशोर -किशोरियों के लिए एडॉलेंस कार्यक्रम चल रहा है. जिसका विषय है- से नो टू निगेटिव प्रेशर. वर्ष 2005 से लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से स्कूल के किशोर-किशोरियों के लिए उक्त कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में ऐसे लोगों के जीवन संघर्ष से बच्चे अवगत होते हैं जो शुरुआती विफलता के बाद आज सफल और कामयाब इंसान के रूप में जी रहे हैं. इसके साथ ही 16 वीं टीचर ट्रेनिंग वर्कशॉप करवाया गया.साथ ही चार एपीसोड की एक लघु फिल्म ह्यसपनों की धाराह्ण बनायी गयी. कार्यक्रमों की सफलता एवं लायंस क्लब के डिस्ट्रक्टि चेयरमैन लायंस रजनीश कुमार के सक्रिय योगदान के लिए उन्हें लायंस क्वेस्ट अंबेसडर के सम्मान से नवाजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें