जमशेदपुरः के निशान सेवा ट्रस्ट की ओर से ताज नाइट सेशन- 5 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जोनल लेवल फैशन शो व डांस प्रतियोगिता होगी.
ट्रस्ट की ओर से टेल्को रिक्रिएशन क्लब मंे पत्रकारों को जानकारी देते हुए सचिव निशान व संयोजक एकता जायसवाल ने कहा कि जमशेदपुर के प्रतिभागियों के लिए 27 व 28 को ऑडिशन लिया जायेगा. टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सब जूनियर (उम्र 4-7), जूनियर 8-13 व सीनियर के लिए 14 व उससे अधिक उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. प्रतियोेगिता वेस्टर्न व क्लासिकल दोनों श्रेणी की होगा जिसके लिए प्रतिभागी सीधे ऑडिशन स्थल पर पहुंचें. प्रतियोगिता के लिए 14 को खड़गपुर व 21 को रांची में ऑडिशन लिये जाने की जानकारी देते हुए कहा गया कि सेमीफाइनल टेल्को रिक्रिएशन क्लब लॉन में तीन मई को तथा ग्रांड फिनाले 15 जून को होगा जिसमें सेलेब्रेटी गेस्ट के रूप में मुंबई से डांस इंडिया डांस के धर्मेश शामिल होंगे. कार्यक्रम के आयोजन में रोमा सुही, सरिता सहाय, प्रमोद कुमार, नुपुर, स्वाति, सौरभ, संदीप, गौतम व जीएन सिंह समेत अन्य सक्रिय हैं.