लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बर्मामांइस एस टाइप दुर्गापूजा मैदान में आयोजित ओडि़या जात्रा पार्टी के तीसरे दिन रविवार को वाणेस्वरि गणनाट्यम के कलाकारों ने ओडि़या, संबलपुरी और हिंदी गीतों पर श्रोताओं को रात भर झुमाया. वाणेस्वरि गणनाट्यम के कलाकारों की टोली ने हडि़या दारू छोड़ कर …, तेरी मेरी प्रेम कहानी…, पानी मार देला झायी … जैसे गीतों के बीच आकर्षण नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया. मंचित हुआ नाटक इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत हे देवी,भू देवी, सुनामोही, श्री देवी, अभया हरिणी…, मां दुर्गा की भक्ति वंदना के साथ हुई. दिन भर बूंदाबांदी और ठंड के बावजूद जात्रा पार्टी देखने वाले लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी. कार्यक्रम के दूसरे चरण में पटकथा के माध्यम से एक लड़की की कहानी दिखायी गयी. जिसमें उसका लड़की सप्लाइ करने वाला रहता है और वह उसे भी बेचने की फिराक में है. इस दलदल से उसे एक लड़का बचाता है जिससे बाद में उसकी शादी हो जाती है. इस नाटक में अहम भूमिका चितो पाड़ी, प्रसन्न आचार्या, अखय पात्रो, श्रीकांत, अनूप अनुभव, अरुण, आदिगंध, रूपा, मीना, अनिमा, टिकी, टुनी, परिवीत, आदिकांत, बामदेव ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के एसके जेना, एके महंती, पीके दास, सरोज दास, शुकातो बारिक, एनएसी पटनायक, बीके सिंह, बप्पी, बंटी, एसके कानूगो, एसके दास व अन्य ने अहम भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
ओडि़या जात्रा पार्टी का तीसरा दिन फोटो दुबेजी की
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बर्मामांइस एस टाइप दुर्गापूजा मैदान में आयोजित ओडि़या जात्रा पार्टी के तीसरे दिन रविवार को वाणेस्वरि गणनाट्यम के कलाकारों ने ओडि़या, संबलपुरी और हिंदी गीतों पर श्रोताओं को रात भर झुमाया. वाणेस्वरि गणनाट्यम के कलाकारों की टोली ने हडि़या दारू छोड़ कर …, तेरी मेरी प्रेम कहानी…, पानी मार देला झायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement