-डीलर मीट में शामिल हुए 150 डीलर व रिटेलरसंवाददाता, जमशेदपुर पॉलीकैब इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में डीलर मीट का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर व आसपास के 150 डीलर व रिटेलर शामिल हुए. इस अवसर पर कंपनी ने अपने नये पॉलीकैब पंखे व मॉडलर स्विच को लांच किया. नये प्रोडक्ट के बारे में कंपनी के जीएम पलकपति ने बताया कि कंपनी का एक लाख पंखा बिहार व झारखंड में बेचने का लक्ष्य है. कंपनी के पास सीलिंग फैन, टेबुल फैन सभी हाई स्पीड रेज के पंखे हैं. इसमें फर्राटा फैन दो व तीन ब्लेड का बनाया गया है. पंखों को बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखा गया है कि इसमें कम से कम बिजली की खपत हो. यह 2500 से तीन हजार तक के रेंज मंे उपलब्ध है. इसके साथ हीटर, गीजर सहित अन्य समानों को भी प्रदर्शित किया गया. कंपनी रुड़की में एक नयी कंपनी स्थापित कर रही है जिसमें हर साल 36 लाख पंखे तैयार होंेगे. इस अवसर पर कंपनी के जीएम पलकपति, एरिया मैनेजर कैसर आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
पॉलीकैब पंखा व मॉडलर स्विच लांच (फोटो हैरी 18)
-डीलर मीट में शामिल हुए 150 डीलर व रिटेलरसंवाददाता, जमशेदपुर पॉलीकैब इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में डीलर मीट का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर व आसपास के 150 डीलर व रिटेलर शामिल हुए. इस अवसर पर कंपनी ने अपने नये पॉलीकैब पंखे व मॉडलर स्विच को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement