23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबरार अंसारी बने विजेता, (14 मुसलिम)

अली राजा दूसरे व मिकाइल तीसरे स्थान परउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर तंजीम ए अहले सुन्नत व जमाअत के तत्वावधान में इमाम अहमद रजा क्विज व इनामी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. आजादनगर ईदगाह मैदान में आयोजित इनामी प्रतियोगिता में अबरार अंसारी ने फाइनल राउंड में क्विज मुकाबला जीत कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया, […]

अली राजा दूसरे व मिकाइल तीसरे स्थान परउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर तंजीम ए अहले सुन्नत व जमाअत के तत्वावधान में इमाम अहमद रजा क्विज व इनामी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. आजादनगर ईदगाह मैदान में आयोजित इनामी प्रतियोगिता में अबरार अंसारी ने फाइनल राउंड में क्विज मुकाबला जीत कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया, जबकि अली राजा बरकाती दूसरे व मोहम्मद मिकाइल तीसरे स्थान पर रहे. करात प्रतियोगिता में मोहम्मद मिकाइल प्रथम, आदिल रजा व मोहम्मद शहबाज दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. नात प्रतियोगिता में प्रोफेसर अफजल प्रथम, मुमताज द्वितीय व मोहम्मद शाहिद तीसरे स्थान पर रहे. भाषण प्रतियोगिता में मोहम्मद सरफराज प्रथम, मोहम्मद नसीम अख्तर और मोहम्मद जाबिर ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया. इससे पूर्व फाइनल इनामी मुकाबले का आगाज कुरान के पाठ से हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गुलाम जरकानी ने की, जबकि संचालन मौलाना सगीर आलम फैजी ने किया. इस अवसर पर डॉ जरकानी ने छात्रों का हौंसला बुलंद किया. इस अवसर पर हाजी मुख्तार शफी, सैय्यद मुर्तजा, सैय्यद शौकत, मौलान बुराहानुल होदा, मौलना हारुन रसीद, मौलाना नासिर हुसैन, हाजी मुख्तार, कारी फजल ए हक, हाजी अशरफ अली अशरफ व मिस्टर भाई समेत अन्य काफी लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें