23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंबर भवन में बॉर्न टू डांस का ऑडीशन

फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में मंगलवार को बॉर्न टू डांस की ओर से फॉर डांसिंग स्टेप इन का ऑडीशन हुआ. प्रतिभागियों को चार केटेगरी में बांटा गया था. सोलो में 3 से 8 साल, 9 से 15 साल और 16 से 30 साल तक के लिए केटेगरी बनायी गयी […]

फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में मंगलवार को बॉर्न टू डांस की ओर से फॉर डांसिंग स्टेप इन का ऑडीशन हुआ. प्रतिभागियों को चार केटेगरी में बांटा गया था. सोलो में 3 से 8 साल, 9 से 15 साल और 16 से 30 साल तक के लिए केटेगरी बनायी गयी थी. डबल्स में कोई उम्र की सीमा नहीं थी. ग्रुप डांस के लिए भी मंच तैयार था. इसमें कम-से-कम तीन प्रतिभागियों को जलवा दिखाना था. बुधवार को विजेता की घोषणा की जायेगी.12 शहरों में हो रहा है ऑडीशन सोलो स्पेशल में बच्चों की मम्मी और डैडी ने भी ठुमके लगाये. मौके पर जज के रूप में सौरभ और विवेक उपस्थित थे. संस्था की चेतना ने बताया कि जमशेदपुर के अलावा 11 शहरों में ऑडीशन लिया जा रहा है. इसमें सफल प्रतिभागियों को एक लाख रुपये इनाम दिया जायेगा. प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले सात जनवरी को किया जायेगा. इसमें जज के रूप में डांस इंडिया डांस के विनर, झलक दिखला जा के विजेता, खतरों के खिलाड़ी और एबीसीडी फिल्म में अपने डांस का जलवा दिखा चुके सलमान और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता कमलेश उपस्थित रहेंगे. ग्रैंड फिनाले में चुने गये प्रतिभागियों को तीन दिनों के लिए प्रोफेशनल कोरियोग्राफर से डांस की ट्रेनिंग भी दिलायी जायेगी. इन शहरों में हो रहा है ऑडीशन 8 दिसंबर- भुवनेश्वर 9 दिसंबर- जमशेदपुर 12 दिसंबर- मेदनीपुर 13 दिसंबर- दुर्गापुर 14 दिसंबर- बर्राकपुर 15 दिसंबर- श्रीरामपुर 17 दिसंबर- पटना 18 दिसंबर- सिलीगुड़ी 19 दिसंबर- गुवाहाटी 22 दिसंबर- कोलकाता 23 दिसंबर- कोलकाता 24 दिसंबर- हावड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें