– नक्सलियों द्वारा विस्फोटक रखने की सूचना पर सुरक्षा जवान हुए चौकन्ने – सड़क से बड़े वाहनों के आवाजाही पर लगायी गयी रोक – जांच में नहीं मिला किसी तरह का संदिग्ध सामान वरीय संवाददाता, जमशेदपुर ईचागढ़ विस चुनाव के दौरान चौका से कांड्रा के बीच के सड़क पर नक्सलियों द्वारा बम लगाने की सूचना मिलते ही जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान चौकन्ने हो गये. इसके बाद इस सड़क से किसी भी पोलिंग पार्टी की गाड़ी या गश्ती दल को नहीं जाने दिया गया. बताया जाता है कि नक्सलियों ने सड़क पर विस्फोटक रख दिया था, ताकि पोलिंग पार्टियों को निशाना बनाया जा सके.इस कारण सुबह करीब नौ बजे से ही सड़क पर बड़ी गाडि़यों की आवाजाही रोक दी गयी थी. सिर्फ ट्रकों को आने जाने दिया जा रहा था. वहां तैनात सीआरपीएफ जवानों ने मीडिया कर्मियों को सचेत करते हुए धीरे-धीरे पोलिंग स्टेशन की ओर जाने की सलाह दी. एहतियात के तौर पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. सीआरपीएफ के जवानों ने बाद में पूरे रास्ते की तलाशी ली. वहीं जिला पुलिस ने भी पूरे रास्ते को खंगाला, लेकिन वहां से किसी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ. चुनाव के बाद पैदल ही पोलिंग पार्टियों को वहां से निकाला जा सका. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. डीआइजी मोहम्मद नेहाल ने बताया कि हालात पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है. किसी भी परिस्थिति से निबटने की तैयारी की गयी है. नक्सलियों को उनके मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
चौका-कांड्रा सड़क पर बम की अफवाह
– नक्सलियों द्वारा विस्फोटक रखने की सूचना पर सुरक्षा जवान हुए चौकन्ने – सड़क से बड़े वाहनों के आवाजाही पर लगायी गयी रोक – जांच में नहीं मिला किसी तरह का संदिग्ध सामान वरीय संवाददाता, जमशेदपुर ईचागढ़ विस चुनाव के दौरान चौका से कांड्रा के बीच के सड़क पर नक्सलियों द्वारा बम लगाने की सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement