जमशेदपुर: नये साल में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित विद्यालयों में जाकर पढ़ायेंगे. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार की घोषणा का स्वागत किया गया. हालांकि विभाग को अभी इसकी अधिकृत सूचना या निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक के पदाधिकारी व कर्मचारी सप्ताह में दो दिन विद्यालयों में जाकर पढ़ायेंगे. श्री सिंह ने बताया कि बैठक में जिले के सभी सीआरपी के अनुश्रवण की समीक्षा की गयी. साथ ही अभिावकों द्वारा की जानेवाली शिकायतों को सुनने व उसका यथोचित जवाब देने और शिक्षा की बेहतरी के लिए उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग करने पर चर्चा की गयी. बैठक में जिले के सभी बीइइओ उपस्थित थे.
बीएड की आज अंतिम प्रायोगिक परीक्षा:केयू द्वारा आयोजित बीएड (सत्र 213-14) की प्रायोगिक परीक्षा का शनिवार को अंतिम दिन है. शनिवार को विवि और कॉलेजों में चेहल्लुम की छुट्टी है, लेकिन परीक्षा सुबह 10.00 बजे से होगी.