जमशेदपुर: शहरवासियों के वर्षो की मांग को देखते हुए केंद्रीय नगर विमानन मंत्रलय ने जमशेदपुर या आसपास के क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है. नये एयरपोर्ट के लिए केंद्रीय नगर विमानन की एक टीम जनवरी में जमशेदपुर का दौरा कर सकती है. झारखंड के देवघर और जमशेदपुर, जबकि बिहार के बोधगया में एयरपोर्ट बनाने की संभावना तलाशने को कहा गया है. इसके लिए टीम गठित कर दी गयी है. नगर विमानन मंत्रलय की ओर से इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. सुरक्षा के साथ अन्य संसाधनों को ध्यान में रखते हुए कोई कदम उठाया जायेगा.
कई बार उठी है एयरपोर्ट की मांग
शहर में एयरपोर्ट बनाने की मांग अक्सर होती रही है. जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो सहित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत तमाम औद्योगिक संस्थानों ने इसके लिए आवाज उठायी है.
टाटा स्टील ने भी इसके लिए पहल की है. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर दौरे के दौरान सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने उन्हें पत्र सौंपा था और मौखिक तौर पर भी यहां की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था. वहीं सांसद ने नगर विमानन मंत्री से मुलाकात कर इस पर तत्काल पहल करने की मांग की थी. इस पहल का नतीजा है कि मंत्रलय एयरपोर्ट बनाने को तैयार है.
एयरपोर्ट का निर्माण आदित्यपुर में होगा या बहरागोड़ा में पुराना विमानतल को विकसित किया जायेगा. इसकी संभावनाओं को देखने के लिए यह टीम आ रही है. विभाग के पास दोनों विकल्प मौजूद है.
आदित्यपुर में जमीन अधिग्रहण का मसला
आदित्यपुर क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण की समस्या है. वन भूमि के हस्तांतरण में दिक्कत नहीं है, लेकिन कई एरिया में अब भी ग्रामीण बसे हुए हैं, जो चाहते है कि जमीन का अधिग्रहण न हो. इसे लेकर कई बार आंदोलन हो चुका है. लिहाजा, चाकुलिया की पुरानी हवाई पट्टी पर भी विचार शुरू किया गया है.
‘‘जमशेदपुर में एयरपोर्ट की मांग बहुत पुरानी है. मैंने सांसद बनने के बाद यह मुद्दा संसद भवन में भी उठाया. इसके साथ ही नगर विमानन मंत्रलय के समक्ष अपनी मांग रखी थी. इस पर विचार करते हुए मंत्रलय ने एयरपोर्ट बनाने में सहमति दे दी है. मंत्रलय की टीम जल्द शहर के दौरे पर आयेगी. इसके बाद स्थान की घोषणा की जायेगी.
विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर