23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे तक शहर में रहेंगे महामहिम प्रणब मुखर्जी

जमशेदपुर: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 28 दिसंबर को दो घंटे तक शहर में रहेंगे. राष्ट्रपति के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जिला प्रशासन को भेज दिया गया है. राष्ट्रपति एक्सएलआरआइ स्थित टाटा ऑडिटोरियम में दोपहर 12.30 बजे निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 87 वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ करने के बाद रवींद्र भवन परिसर […]

जमशेदपुर: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 28 दिसंबर को दो घंटे तक शहर में रहेंगे. राष्ट्रपति के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जिला प्रशासन को भेज दिया गया है. राष्ट्रपति एक्सएलआरआइ स्थित टाटा ऑडिटोरियम में दोपहर 12.30 बजे निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 87 वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ करने के बाद रवींद्र भवन परिसर (टैगोर सोसाइटी) में कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

पूर्व में राष्ट्रपति का सिर्फ निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में प्रतिमा अनावरण को शामिल किया गया है. दोनों कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति लौट जायेंगे. राष्ट्रपति वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आ सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति के कार्यक्रम के आयोजक संस्था व उससे जुड़ी जानकारी, मंच पर कौन बैठेंगे, निमंत्रण कार्ड का प्रारूप, राष्ट्रपति की अगवानी और विदाई कौन करेंगे इसकी रिपोर्ट कोल्हान आयुक्त के माध्यम से सरकार को भेज दी है. 17 दिसंबर को रांची में मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती बैठक कर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी की समीक्षा करेंगे.

11 फीट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण

साकची स्थित रवींद्र भवन में कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की 11 फीट ऊंची कांसे (ब्रांज) की बनी प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 28 दिसंबर को करेंगे. टैगोर की प्रतिमा कोलकाता से बना कर मंगायी गयी है. पिछले एक साल से इसके अनावरण की तैयारी चल रही थी जो अब साकार होने जा रही है. टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी बताया कि रवींद्र भवन परिसर में पूर्व में बाउल रूप में टैगोर की प्रतिमा स्थापित थी. वो क्षतिग्रस्त होने बाद नयी भव्य प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया. प्रतिमा मुख्य द्वार एवं रवींद्र भवन के सामने स्थापित होगी. रवींद्र भवन परिसर में झारखंड का एकमात्र टैगोर का म्यूजियम भी बना हुआ है. कोलकाता स्थित शांति निकेतन और दिल्ली के बाद टैगोर का यह यह तीसरा म्यूजियम है.

रवींद्र भवन तक व्यवस्था दुरुस्त

पूर्व में राष्ट्रपति का टाटा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम तय था, इसके कारण जिला प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट से एक्सएलआरआइ तक सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट मरम्मत समेत सजावट की व्यवस्था की जा रही थी. राष्ट्रपति के नये कार्यक्रम में रवींद्र भवन परिसर में टैगोर की प्रतिमा के अनावरण को शामिल किया गया है. अब जिला प्रशासन को पूरी व्यवस्था एयरपोर्ट से लेकर रवींद्र भवन तक करनी होगी.

स्मरणीय रहेगा: चौधरी

टैगोर सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 28 दिसंबर को रवींद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. राष्ट्रपति का आगमन पूरे जमशेदपुरवासियों के लिए स्मरणीय रहेगा. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए सोसाइटी द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें