जमशेदपुर: टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल प्रतियोगिता के नौवें संस्करण शुरू करने की घोषणा हो गयी है. टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता देश की सबसे बड़ी स्कूल निबंध लेखन प्रतियोगिता है. इस साल देश भर के 200 शहरों के 7000 से ज्यादा स्कूलों में करीब 30 लाख छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
प्रतियोगिता का आयोजन 12 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, गुजराती, तमिल, मराठी, कन्नड़, उड़िया, तेलुगू, मलयालम, पंजाबी और असमिया) में होगी. इस साल प्रतियोगिता का विषय ‘स्वच्छ भारत’ है. 2006 में अंग्रेजी भाषा के निबंध प्रतियोगिता के तौर पर इसकी शुरुआत की गयी थी. टाटा सर्विसेज के समूह कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के कॉरपोरेट अफेयर्स उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने कहा कि टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता को हर साल देश भर के स्कूलों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलती रही है.
स्कूली स्तर के विजेताओं को प्रमाणपत्र, पदक और विशेष टाटा बिल्डिंग इंडिया मर्चेंडाइज दिए जाएंगे. शहरी स्तर के विजेताओं को कैमरा तथा एमपी3 प्लेयर दिए जाएंगे. राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को लैपटॉप दिये जाएंगे. राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं और उप-विजेताओं को राष्ट्रपति भवन का दौरा कराया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों (कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 तक) में आयोजित की जाती है.
इन स्थानों पर होगी प्रतियोगिता : मुंबई, अहमदाबाद, पुणो, इंदौर, गोवा, नागपुर, भोपाल, बड़ोदरा, सूरत, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मणिपाल, कोयंबटूर, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा, मदुरई, विशाखापट्टनम, हुबली, पुदुचेरी, कोङिाकाड (कलीकट), जयपुर, शिमला, लखनऊ, लुधियाना, इलाहाबाद, जम्मू, उदयपुर, वाराणसी, अमृतसर, अजमेर, कानपुर, चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता, जमशेदपुर, दाजिर्लिंग, भुवनेश्वर, पटना, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, रांची, कटक, शिलांग, गंगटोक, राउरकेला तथा जबलपुर, आगरा, सूरत, जालंधर, मेरठ, भरतपुर, ग्वालियर, दिल्ली-एनसीआर.