27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम देव गुरु देव जगत में …

जमशेदपुर. प्रथम देव गुरु देव जगत में … भक्ति वंदना के साथ परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति में धूमधाम से भजन संध्या का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन आरएसएस के वयोवृद्ध नेता सुरेश चौधरी उर्फ शंभु चौधरी ने दीप जलाकर और बाबा की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर किया. मौके पर रंगारंग कार्यक्रम और […]

जमशेदपुर. प्रथम देव गुरु देव जगत में … भक्ति वंदना के साथ परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति में धूमधाम से भजन संध्या का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन आरएसएस के वयोवृद्ध नेता सुरेश चौधरी उर्फ शंभु चौधरी ने दीप जलाकर और बाबा की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर किया. मौके पर रंगारंग कार्यक्रम और भजनों की प्रस्तुति हुई. कलाकार अशोक झा प्रेमी ने प्रथम देव गुरु जगत में, दूसरा न कोई …, आब उचित नहीं देरी अंबे …, राधाकांत ठाकुर, अक्षय खां ने वैध हमारो रामलला है, तो स्वामी सबके भीतर लेकिन लखा न होता… एक बेर वंशी बजाव प्यारे मोहना गाये…, संतोष ठाकुर, संजय झा, जटाशंकर मिश्र, बैद्यनाथ ठाकुर, पंकज झा, सत्येंद्र खां ने एक से बढ़कर एक गीत-संगीत और भजन प्रस्तुत किये. इस दौरान नाल पर संजय झा, तबला पर निरंजन झा, शैलेंद्र आदि कलाकारों ने साथ दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक राजेश कुमार झा राजू, समिति के सरोज कुमार मिश्र, तृप्तिनारायण झा, योगेंद्र ठाकुर, कृष्णचंद्र मिश्र, दिगंबर झा, ब्रजमोहन झा, अजय झा अकेला, एसएस झा, फूलनजी झा, सुरेंद्र चौधरी, रमण चौधरी, कुमोद खां, टीएन झा आदि का अहम योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें