फोटो नं़ 4चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह ने अपने द्वारा किये गये विकास कायार्ें तथा जनता के रुझान के बल पर ईचागढ़ में इतिहास बनाने का मन बना लिया है. चांडिल स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो बहुत से लोग चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मैं क्षेत्र में अपने द्वारा किये गये विकास कायार्ें के बल पर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं और जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि अब तक ईचागढ़ क्षेत्र में तीन बार विधायक रहने का इतिहास रहा है और चौथी बार जीत दर्ज कर मैं रिकॉर्ड बनाने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि आगे के लिये मैंने अधारभूत संरचना तैयार कर लिया है, जिसमें टूरिज्म उद्योग, मछली पालन, होटल उद्योग तथा चांडिल डैम के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने के अलावा शिक्षा का विकास कराना शामिल है. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपने केवल एक बार दिखाये जा सकते हैं और वीजेपी द्वारा जनता को दिखाया गया सपना टूट कर बिखर चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है ये केवल सपने दिखाना जानते हैं, लेकिन मैं सपने नहीं दिखाता, मैं कर्म में विश्वास रखता हूं, जो जनता के समाने है. वहीं चौका थाना क्षेत्र के पलना में नक्सली हिंसा के तहत हुई हत्या की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद तथा कायरतापूर्ण है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान उनके कार्यकर्ता तैयार रहेंगे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटित होगी, मतदान शांतिपूर्ण ढंग से होगा.
Advertisement
ईचागढ़ में रचेंगे इतिहास : अरविंद सिंह
फोटो नं़ 4चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह ने अपने द्वारा किये गये विकास कायार्ें तथा जनता के रुझान के बल पर ईचागढ़ में इतिहास बनाने का मन बना लिया है. चांडिल स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो बहुत से लोग चुनाव मैदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement