– जमशेदपुर विभाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों की बैठक- सरस्वती विद्यामंदिरों के भावी कार्यक्रमों पर हुआ विमर्श – विद्यालय संचालन समिति के साथ हुआ विचार- विमर्श- जमशेदपुर विभाग के 39 प्रधानाचार्यों ने की शिरकतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर विद्या विकास समिति द्वारा संचालित जमशेदपुर विभाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों की बैठक रविवार को शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में हुई. बैठक में जमशेदपुर विभाग के 44 में से 39 विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हुए. रांची से आये विद्यालय संचालन समिति के सचिव मुकेश नंदन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बैठक में 10 जनवरी को राज्यभर में संचालित 243 विद्यालयों का निरीक्षण, 11 जनवरी को घाटशिला विद्यालय में पूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मेलन, 18 फरवरी को मुसाबनी में संचालन समिति के सदस्यों की बैठक, 1 एवं 2 फरवरी को लोहरदगा में छात्रों की राज्य स्तरीय कंप्यूटर क्विज प्रतियोगिता तथा सात से 10 फरवरी तक नगर उंटारी में प्रधानाध्यापकों का सम्मेलन आदि पर विचार-विमर्श किया गया. श्री नंदन ने बताया कि संगठन शिक्षकों में से प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य का चयन के लिए आंतरिक परीक्षा लेने पर भी विचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि 16-30 जनवरी तक समर्पण पखवाड़ा के दौरान विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के माध्यम से धन संग्रह अभियान भी चलाया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में मुकेश नंदन, विद्यालय के अध्यक्ष अवधेश कुमार पाठक, सचिव दिनेश मंडल, सदस्य सांवरमल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष ललन सिंह आदि विद्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
प्राचार्य का चयन के लिए आंतरिक परीक्षा पर विचार (फोटो हैरी – 5)
– जमशेदपुर विभाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों की बैठक- सरस्वती विद्यामंदिरों के भावी कार्यक्रमों पर हुआ विमर्श – विद्यालय संचालन समिति के साथ हुआ विचार- विमर्श- जमशेदपुर विभाग के 39 प्रधानाचार्यों ने की शिरकतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर विद्या विकास समिति द्वारा संचालित जमशेदपुर विभाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement