31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतारामडेरा में क्रिसमस मिलन समारोह संपन्न

(दुबेजी का फोटो होगा)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीतारामडेरा स्थित जीइएल चर्च मैदान में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह को संबोधित करते हुए फादर डी अगास्टिन जेबा कुमार ने कहा कि परमेश्वर ने शांति के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने बेटे प्रभु यीशु मसीह को एक साधरण व्यक्ति बनाकर संसार में भेजा. वे लोगों […]

(दुबेजी का फोटो होगा)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीतारामडेरा स्थित जीइएल चर्च मैदान में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह को संबोधित करते हुए फादर डी अगास्टिन जेबा कुमार ने कहा कि परमेश्वर ने शांति के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने बेटे प्रभु यीशु मसीह को एक साधरण व्यक्ति बनाकर संसार में भेजा. वे लोगों को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए कलवीर के क्रूस पर बलिदान हो गये. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे अज्ञानता के अंधकार में जी रहे लोगों को सत्य की ज्योति में ला सकें. यीशु मसीह इस संसार में लोगों को जोड़ने के लिए आये थे. संसार को स्वर्ग की प्राप्ति सिर्फ यीशु की राह पर चलकर ही हो सकती है. यीशु मसीह का मार्ग क्रूस का मार्ग है, जो त्याग, प्रेम, बलिदान व क्षमा आदि को गुणों को प्रगट करता है. लोको कॉलोनी के पास्टर राजू ने प्रार्थना की. नाटक गीत की प्रस्तुति बारीडीह के टीवाइएम चर्च द्वारा प्रस्तुत किया गया. इसका शीर्षक था आओ और देखो. प्रार्थना सभा आजाद गुडि़या ने की. शुरुआती प्रार्थना पास्टर सुरेश धन्ना कुमार ने की. कार्यक्रम का संचालन पास्टर इएलएम चर्च सोनारी के राकेश कंडुलना की अगुवाई में हुआ. जेम्स ग्रुप ने अराधना व स्तुति के गीत गाये. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर वनांचल के प्रमुख भाई सुंदर जॉर्ज ने किया. जेम्स ट्रिनिटी चर्च बिरसानगर द्वारा आयोजित समारोह द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह का रविवार को समापन हो गया. रौनक दास, जेम्स के क्षेत्रीय अधीक्षक एस सुंदर जॉर्ज, इंद्रा धन्ना कुमार, अमित मसीह आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें