जमशेदपुर: विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने बागबेड़ा क्षेत्र के सात राशन दुकानदार(पीडीएस) के लाइसेंस रद्द कर दिये हैं. हर माह की 15 और 25 तारीख को सुबह 8 से लेकर दोपहर 2 बजे तक अनिवार्य रूप से दुकान खोले जाने के नियम का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गयी है. लाइसेंस रद्द करने के साथ एक विभागीय टीम का गठन भी किया गया है जो मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.
क्या था मामला
हर माह के 15 और 25 तारीख को चावल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हर हाल में दुकानदार को अपनी दुकान सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खोलना है. लेकिन 15 जून को एमओ कौशल पांडेय और श्यामकांत पाठक ने बागबेड़ा में औचक छापामारी कर सात दुकानदारों के दुकान बंद पाये थे. अपने वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दोनों एमओ ने दी थी.
जिसके बाद सभी दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. दुकानदारों ने इस नोटिस का जवाब देते हुए बताया कि सभी नमक उठाव के लिए गये थे जिस कारण दुकानें बंद थी. लेकिन विभाग ने इस जवाब को असंतोषजनक पाया और सभी के लाइसेंस रद्द कर दिये.