28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम : रगमागोड़ा पुलिया ने खोली अनियमितता का पोल

निर्माण के छह माह बाद ही पुलिया जर्जर, कभी भी हो सकती है हादसाफोटो है, दिलीप 1, 2 पुलिया के चारों और पड़ी दरारे, लगाये गये शिलान्यास बोर्ड. पटमदा. पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष (बीआरजीएफ) के तहत बोड़ाम भादुडीह मुख्य पथ पर छह माह पूर्व रगमागोड़ा व बाहीभांगा नाला पर बनी पुलिया से अनियमितता की पोल […]

निर्माण के छह माह बाद ही पुलिया जर्जर, कभी भी हो सकती है हादसाफोटो है, दिलीप 1, 2 पुलिया के चारों और पड़ी दरारे, लगाये गये शिलान्यास बोर्ड. पटमदा. पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष (बीआरजीएफ) के तहत बोड़ाम भादुडीह मुख्य पथ पर छह माह पूर्व रगमागोड़ा व बाहीभांगा नाला पर बनी पुलिया से अनियमितता की पोल खुलने लगी है. पुलिया का शिलान्यास जनप्रतिनिधियों ने 20.11.2013 को किया था. पुलिया निर्माण का कार्य मार्च 2014 में पूरा हुआ. पुलिया जमीन में कुछ हद तक धंस चुकी है. दीवार व पुलिया के बीच दरार पड़ने लगी है. भारी वाहनों के गुजरने से कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना संभाव है. गांव के दीपंकर व पिंटु महतो ने बताया कि पुलिया निर्माण के समय संबंधित विभाग के अधिकारियों से घटिया निर्माण की शिकायत की गयी था पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और ठेकेदार के साथ मिल कर मनमानी तरीके से काम किया. यह स्थिति इसी कारण उत्पन्न हुई है. अगर यह पुलिया धंसी तो बोड़ाम से टाटा का संपर्क कट जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें