23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॅरियर टिप्स : एम वदूद

मिटिरियोलॉजी में जॉब के कई स्कोप मिटिरियोलॉजी एक बड़ा विषय है. इसके अंतर्गत सामान्य मिटिरियोलॉजी, एग्रीकल्चर आदि आते हैं. इस समय देखा जाये तो कृषि के क्षेत्र में जॉब की काफी संभावनाएं हैं. ऐसे में अगर मिटिरियोलॉजी का कोर्स किया जाये तो आपके लिए कैरियर के कई द्वार खुल सकते हैं. मिटिरियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन […]

मिटिरियोलॉजी में जॉब के कई स्कोप मिटिरियोलॉजी एक बड़ा विषय है. इसके अंतर्गत सामान्य मिटिरियोलॉजी, एग्रीकल्चर आदि आते हैं. इस समय देखा जाये तो कृषि के क्षेत्र में जॉब की काफी संभावनाएं हैं. ऐसे में अगर मिटिरियोलॉजी का कोर्स किया जाये तो आपके लिए कैरियर के कई द्वार खुल सकते हैं. मिटिरियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स ही होता है. सामान्य मिटिरियोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. जबकि एग्रीकल्चर मिटिरियोलॉजी में मास्टर्स के लिए एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन करना जरूरी है. मिटिरियोलॉजी का ही पार्ट होता है क्लाइमेटोलॉजी यानी क्लाइमेट साइंस. जिसमें यूजी कोर्स भी है. इसके अलावा एन्वॉयरमेंटल साइंस में भी आप यूजी कर सकते हैं. ये सभी कोर्स एक-दूसरे से भिन्न हैं. जहां तक बात है जॉब की तो इस फिल्ड में कई सारी भरतियां निकलती रहती हैं. इंडिया मेटलर्जिकल डिपार्टमेंट में कई सारी जॉब्स निकलती हैं. इसके अलावा स्पेश अप्लीकेशन से जुड़े हाउसेज जैसे इसरो आदि में भी कई जॉब्स हैं. आज कल तो हर स्कूल, कॉलेज में एन्वॉयरमेंट साइंस विभाग होता है. जिसमें इसी कोर्स के स्टूडेंट्स को लिया जाता है. नाम – एम वदूदप्रोफेशन – एग्रीकल्चर वेदर साइंटिस्ट व चेयरमैन ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर फिजिक्स एंड मेटलर्जी, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें