17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने किया था अगवा: रिहाई से पीड़ित परिवारों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

चाईबासा: पीएलएफआइ द्वारा गुरुवार को अगवा किये गये खान सुरक्षा महानिदेशालय के दो खान उपनिदेशक विपिन बिहारी सतियार, साकेत भारती, स्टेनो महंती टोप्पो व चालक निताई चंद्र सीट को पश्चिम सिंहभूम की पुलिस ने रेसक्यू ऑपरेशन चला कर 24 घंटे के भीतर रिहा करा लिया. देर रात पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी […]

चाईबासा: पीएलएफआइ द्वारा गुरुवार को अगवा किये गये खान सुरक्षा महानिदेशालय के दो खान उपनिदेशक विपिन बिहारी सतियार, साकेत भारती, स्टेनो महंती टोप्पो व चालक निताई चंद्र सीट को पश्चिम सिंहभूम की पुलिस ने रेसक्यू ऑपरेशन चला कर 24 घंटे के भीतर रिहा करा लिया. देर रात पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी नरेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अपहरण सोची समझी रणनीति के तहत नहीं की गयी थी, बल्कि अचानक निरीक्षण करने पहुंचे ये सभी उनके हाथ आ गये थे.

पीएलएफआइ जीतेन गुडिया के राइट हैंड अमर के दस्ते ने इनका अपहरण किया था. इस दस्ते के क्षेत्र में होने की पुलिस को खबर थी. पुलिस लगातार इनके फोन को ट्रेस कर रही थी. इसके कारण घटना के तुरंत बाद पुलिस को खबर मिलने के साथ पुलिस ने दस्ते को पकड़ने के लिये चारों ओर से मोर्चा बना लिया था. पुलिस की सक्रियता देख नक्सलियों ने पहले साकेत भारती व निताई चंद्र सीट को रिहा करते हुए रोरो जंगल में छोड़ दिया, जबकि बाद में विपिन बिहारी सतियार व महंती टोप्पो को साहाबाद जंगल में छोड़ कर भाग निकले.

हमारा पुनजर्न्म हुआ है : साकेत भारती

नक्सलियों के चंगुल से मुक्त होने के खान निदेशालय के चारों कर्मचारियों में से साकेत भारती ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह उनका पुनजर्न्म हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें