-फिलहाल प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित एसी पेड लॉज में सुविधा- 30 रुपये प्रति घंटे की दर से देना होगा चार्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड का एकमात्र नंबर ए-1 ग्रेड टाटानगर मॉडल स्टेशन में गुरुवार से वाइ-फाइ (इंटरनेट) की सुविधा शुरू हो गयी. यात्रियों को यह सुविधा के लिए 30 रुपये प्रति घंटे की दर से राशि का भुगतान करना पड़ेगा. वर्तमान में वाइ-फाइ की सुविधा स्टेशन के एसी पेड लॉज में ठहरने वाले यात्रियों को ही उपलब्ध होगी. उद्घाटन की औपचारिकता के बिना गुरुवार सुबह 10 बजे से यह सुविधा आम यात्रियों को मिलनी शुरू हो गयी. कैसे मिलेगी वाइ-फाइ की सुविधाटाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एसी पेड लॉज है. इसमें ठहरने वाले यात्रियों को वाइ-फाइ की सुविधा के लिए लॉज मैनेजर को एक घंटे के लिए 30 रुपये चुकाने पड़ेगा. इसके बाद मैनेजर के द्वारा 8 डिजीट का पिन कोड उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद यात्री हाइ स्पीड इंटरनेट की सुविधा ले सकेंगे. यहां इटरनेट के लिए एसी पेड लॉज संचालक ने एयरटेल कंपनी का ब्रॉडबैंड कनेक्शन निजी तौर पर लिया है. क्या कहते हैं यात्रीटाटानगर स्टेशन में वाइ-फाइ की सुविधा की मांग पहले से थी. बजट में इसकी घोषणा भी हुई थी. अपने तरह की नयी सुविधा से यात्रियों को फायदा होगा. -ए राय, कोलकाता निवासी. (फोटो हैरी)टाटानगर एसी पेड लॉज में वाइ-फाइ की सुविधा मिलने से यात्री ट्रेन का करेंट स्टेटस जानने के साथ ट्रेन के इंतजार में अपना कीमती समय का सदुपयोग कर सकेंगे.- कौशल, धनबाद निवासी. (फोटो हैरी)
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटानगर स्टेशन मंे वाई-फाई की सुविधा शुरू फोटो हैरी 11, 12, 13
-फिलहाल प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित एसी पेड लॉज में सुविधा- 30 रुपये प्रति घंटे की दर से देना होगा चार्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड का एकमात्र नंबर ए-1 ग्रेड टाटानगर मॉडल स्टेशन में गुरुवार से वाइ-फाइ (इंटरनेट) की सुविधा शुरू हो गयी. यात्रियों को यह सुविधा के लिए 30 रुपये प्रति घंटे की दर से राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement