जमशेदपुर: बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में कक्षा तीन की छात्र अनिता साह(11) (काल्पनिक नाम) के साथ मकान मालिक के बेटे सूरज कुमार ने दुष्कर्म किया है. पुलिस ने सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बागबेड़ा थाना में सोमवार की देर रात पीड़िता के बयान पर सूरज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. वहीं एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने भी बागबेड़ा थाना पहुंच कर मामले में छानबीन की. घटना रविवार की रात आठ से नौ बजे के बीच की है. पुलिस पीड़िता का मंगलवार को मेडिकल करायेगी. सूरज इटली बेचता है.
बुलाकर ले गया था अनिता को
पीड़िता के पिता अरुण साह (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह ट्रेन में चाय व नाश्ता बेचते हंै. ट्रैफिक कॉलोनी में वह सूरज कुमार के घर पर किरायेदार हैं.उनकी दो बेटी है. बड़ी बेटी अनिता बागबेड़ा पांडेय स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती है.
रविवार की रात उसकी पत्नी खाना बना रही थी. इसी बीच सूरज अनिता को बुलाकर अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया. बच्ची ने शोर मचाया तो उसकी पत्नी गयी और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. सूरज ने उसकी पत्नी को धमकी दी कि पुलिस को सूचित करने पर वह घर खाली करा देगा. देर रात काम से घर लौटने पर पत्नी ने घटना की जानकारी दी.