जमशेदपुर: झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि अनुबंध कर्मचारी हड़ताल पर गये तो उन्हें हटा दिया जायेगा. एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारियों ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के.
विद्यासागर को पत्र लिख कर मांग पूरी करने का अनुरोध किया था. कोई सुनवाई नहीं होने पर कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी.