घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र की एलआइसी कॉलोनी में अधिवक्ता काली पदो मंडल (64) और उनकी पत्नी शकुंतला मंडल (54) की अज्ञात लोगों ने हत्या कर घर में रखे आभूषण समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. पति- पत्नी की हत्या किस कारण से की गयी, इसकी जांच जारी है. पुलिस के अनुसार, हत्या तीन दिन पहले हुई है.
पुलिस के मुताबिक काली पदो मंडल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी है और उनकी पत्नी को पटक कर मार डाला गया है. पत्नी की लाश घर की सीढ़ी पर पड़ी थी और पति की लाश सीढ़ी से नीचे मिली. पुलिस को काली पदो के पुत्र चंचल मंडल ने बताया कि एलआइसी कॉलोनी में उसके माता-पिता रहते थे. उसने बताया कि पिता को आंख से दिखायी नहीं पड़ता था. इसके कारण मां उनकी देखरेख करती थी. उसने कहा कि वह मुसाबनी के बादिया में सीआरपी (संकुल संसाधन सेवी) है. उसकी पत्नी शीखा रानी दुलूडीह प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. उसने पुलिस से कहा कि वह पति- पत्नी मुसाबनी के बादिया में रहते हैं. 28 नवंबर को उसके पिता से अंतिम बार मोबाइल पर बात हुई थी. उन्होंने तीन दिसंबर को कोर्ट के काम से उसे घर बुलाया था. उनके काम के सिलसिले में वह घाटशिला आया था तो घटना की जानकारी मिली.
हत्या का कारण पारिवारिक विवाद है या संपत्ति विवाद यह जांच का विषय है. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विभिन्न पहलुओं की जांच के बाद ही दो-तीन दिन के अंदर इस मामले का खुलासा किया जायेगा. शव तीन दिनों से घर में पड़े थे. दरुगध फैलने के बाद घर में शव होने की जानकारी हुई.
– पूज्य प्रकाश, डीएसपी, घाटशिला