जमशेदपुर: जिले के सभी छह विधानसभा में शांतिपूर्ण मत डाले गये. छह विधान सभा में से चार विधान सभा में एक भी शिकायतें जिला प्रशासन और कंट्रोल रूम में नहीं आयी. जिले के छह विधान सभा में बूथ से संबंधित 26 शिकायतें जिला प्रशासन को मिली जिसमें 23 सिर्फ जमशेदपुर पश्चिम में से आयी. इसके अलावा जमशेदपुर पूर्वी से 3 शिकायतें जिला प्रशासन के पास आयी.
उपायुक्त ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, अन्य कागजात, माइक्रो ऑब्जर्वर की रिपोर्ट देख कर शिकायतों पर निर्णय लिया गया.
98 में से 86 बूथों पर वेब कास्ट
जिला प्रशासन द्वारा जिले के 98 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. 98 में से 86 बूथों में सफलतापूर्वक वेबकास्ट हुआ. नेटवर्क प्राब्लम के कारण 12 बूथों में वेबकास्ट में समस्या उत्पन्न हुई. जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा के डीबीएमएस स्कूल मतदान केंद्र और जमशेदपुर पूर्वी के चिन्मया विद्यालय में नेटवर्क नहीं होने के कारण वेब कास्ट सही तरीके से नहीं हो सका.जिला मुख्यालय में बनाये गये केंद्र में वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग की गयी.
..सर 271, 272 केंद्र में बोगस मतदान हो रहा है
जिला मुख्यालय सभागार में विधानसभा वार बनाया गया कंट्रोल रूम सुबह 4 से शाम 5 बजे के बाद तक काम करता रहा. निर्वाची पदाधिकारी, पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक दिन भर लगे रहे. साथ ही साथ उपायुक्त हर कुछ मिनट बाद कंट्रोल रूम की स्थिति की जानकारी लेते रहे. सुबह लगभग दस बजे से कुछ देर पहले कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जमशेदपुर पश्चिम के जेकेएस कॉलेज मतदान केंद्र (271, 272 समेत अन्य) में बोगस मतदान हो रहा है. इस सूचना के बाद वहां टीम भेजी गयी. साथ ही पश्चिम के ऑब्जर्वर एसएस मजुमदार भी जांच करने पहुंचे, लेकिन शिकायत गलत पाया गया. इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम में इवीएम खराब होने, पैसा बांटने, डराने-धमकाने, सीनियर सिटीजन को थाना प्रभारी द्वारा धमकाने समेत कई तरह की शिकायतें आयी जिसकी पदाधिकारी को भेज कर जांच करायी गयी.