27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी: ग्रामीण क्षेत्रों में 66, शहरी क्षेत्रों में मतदान 45 प्रतिशत रहा

फोटो2 नोवा 1 – नोवामुंडी बाजार मवि में मतदाताओं की लगी लंबी कतार.2 नोवा 2 – मनगांव में मतदान के लिए खड़े मतदाता.2 नोवा 3 – कादाजामदा में मतदान के लिए खड़ी महिला मतदाता.2 नोवा 4 – पंचायत भवन में कतारबद्ध मतदाता.प्रतिनिधि, नोवामुंडीजगन्नाथपुर विस क्षेत्र में दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को हुए […]

फोटो2 नोवा 1 – नोवामुंडी बाजार मवि में मतदाताओं की लगी लंबी कतार.2 नोवा 2 – मनगांव में मतदान के लिए खड़े मतदाता.2 नोवा 3 – कादाजामदा में मतदान के लिए खड़ी महिला मतदाता.2 नोवा 4 – पंचायत भवन में कतारबद्ध मतदाता.प्रतिनिधि, नोवामुंडीजगन्नाथपुर विस क्षेत्र में दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को हुए मतदान में ग्रामीण क्षेत्र के मतदान के प्रतिशत में इजाफा हुआ. वहीं शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा. ग्रामीण क्षेत्रों का प्रतिशत 66 रहा. वहीं शहरी क्षेत्रों में मतदान 45 प्रतिशत रहा. जिसमें टिस्को की नोवामुंडी कॉलोनी, सेल की किरीबुरू-मेघाहातुबुरू व डांगुवापोसी शामिल था. ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. बीडीओ अमरेन डांग ने बताया कि सारंडा के नक्सल प्रभावित करमपदा गांव में 75 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ. नोवामुंडी प्रखंड के 77 बूथ में 71,624 मतदाता हैं, जिसमें 47,206 मत पड़े. जिसमें 24,439 पुरुष व 22,767 महिलाएं शामिल हैं. विस के आठ प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. जिसमें मुख्य रूप से जभासपा प्रत्याशी गीता कोड़ा, झामुमो प्रत्याशी मंगल सिंह बोबोंगा, भाजपा प्रत्याशी मंगल सिंह सुरेन व कांगे्रस प्रत्याशी सन्नी सिंकु समेत 8 प्रत्याशी के नाम शामिल हैं. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें