लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाकची स्थित नारायणा आइआइटी एकेडमी द्वारा आयोजित नारायणा स्कॉलॉस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (नेस्ट)-2014 का रिजल्ट संस्थान द्वारा जारी कर दिया गया है. संस्थान की ओर से गत नौ नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यह प्रतियोगिता शहर में तीन केंद्रों पर हुई थी, जिसमें पांचवीं से 12वीं कक्षा तक 2500 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एकेडमी के स्थानीय सेंटर डायरेक्टर श्याम भूषण ने बताया कि इस परीक्षा में देश भर में करीब एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए. पांचवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए कक्षावार अलग-अलग प्रश्नपत्र थे. उसी के अधार पर कक्षावार ऑल इंडिया रैंकिंग (एआइआर) और सिटी रैंकिंग जारी की गयी है. इस रिजल्ट के आधार पर सातवीं से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को एक व दो वर्षीय क्लास रूम प्रोग्राम में 50 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्रदान का जाती है. उन्होंने बताया कि एकेडमी के क्लास रूम प्रोग्राम के तहत प्रत्येक सप्ताह ऑल इंडिया स्तर पर टेस्ट का आयोजन किया जाता है, ताकि स्टूडेंट्स आत्मावलोकन करते हुए बेहतर तैयारी कर सकें.नेस्ट-2014 के कक्षावार टॉपर्सकक्षा नाम स्कूल सिटी रैंक एआइआर05 करुणा प्रभा विद्या भारती चिन्मया 01 0306 रोहित कु सिंह विद्या भारती चिन्मया 01 0707 अनिस रॉय लिटिल फ्लॉवर स्कूल 01 1308 के कुणाल विद्या भारती चिन्मया 01 1308 अनन्या सिन्हा कॉरमेल जूनियर कॉलेज 01 1309 निशांत कुमार सत्यम विद्या भारती चिन्मया 01 0410 शिवम कुमार विद्या भारती चिन्मया 01 5311 निशांत वर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल 01 0312 नितिन कश्यप काशीडीह हाई स्कूल 01 67
BREAKING NEWS
Advertisement
नारायणा स्कॉलॉस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट जारी (फोटो : नारायणा फोल्डर)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाकची स्थित नारायणा आइआइटी एकेडमी द्वारा आयोजित नारायणा स्कॉलॉस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (नेस्ट)-2014 का रिजल्ट संस्थान द्वारा जारी कर दिया गया है. संस्थान की ओर से गत नौ नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यह प्रतियोगिता शहर में तीन केंद्रों पर हुई थी, जिसमें पांचवीं से 12वीं कक्षा तक 2500 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement