जमशेदपुर: टाटा स्टील कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन एनजेसीएस से भी बेहतर हुआ है. कदमा में आयोजित चुनावी सभा में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि एनजेसीएस से बाहर जाने से कर्मचारियों को घाटा ही होना था पर इस टीम ने उससे बेहतर ग्रेड करवाया . उन्होंने कहा कि लीव इंकैशमेंट में लाया गया सुधार मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि आईओडब्लू केस में कर्मचारियों के आश्रित को आर 1 या प्रारंभिक ग्रेड में बहाली होती थी
सरप्लस कर्मचारियों की वापसी करवायी : सुबोध
टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि एसएमडी विभाग का मामला बार-बार उनके विरोधी उठाते रहते हैं पर सभी को यह नहीं पता है कि पूर्व में 70 कर्मचारियों को सरप्लस कर दूसरे विभाग भेज दिया गया था जिसे उन्होंने सम्मान के साथ विभाग में वापस करवाया. इसके साथ ही उस विभाग में डी कल्स्टर के कर्मचारी स्किल्ड होकर सीएनसी मशीन चला रहे हैं.
भ्रष्ट लोगों को यूनियन में प्रवेश से रोकें : संजीव
यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्ट लोगों को यूनियन में प्रवेश करने से रोकें. उन्होंने कहा कि इस बार सत्ता में आने पर कर्मचारी पुत्रों की बहाली व एनएस ग्रेड को और बेहतर किया जायेगा.
सभा में उपस्थित थे. शहनवाज आलम, सतीश सिंह, आर रवि प्रसाद, आनंद मिश्र, अनिल सिंह, मुमताज अहमद, योगेंद्र सिंह योगी, आरसी झा, करम अली खान, संजय सिंह समेत अन्य . सभा का संचालन रविंद्र झा, स्वागत संबोधन अनवर अहमद तथा धन्यवाद ज्ञापन भगवान सिंह ने किया.