जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी समस्याओं से जूझ रहा है. शनिवार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व सोनिया गांधी की सभा को लेकर विभाग द्वारा दूसरे से एंबुलेंस मांग कर सभा स्थल पर भेजा गया.
इसमें नरेंद्र मोदी की सभा के लिए टीएमएच की टीम के साथ एंबुलेंस भेजा गया वहीं सोनिया गांधी की सभा में एमजीएम अस्पताल की मेडिकल टीम को लेकर ब्रह्नानंद अस्पताल की एंबुलेंस को भेजा गया था. इस संबंध में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी ने बताया कि अस्पताल के पास एक एंबुलेंस है लेकिन वह समय पर ही खराब हो गयी जिससे दूसरे से लेकर एंबुलेंस भेजा गया.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनायी गयी मेडिकल टीम रिजर्व रखने को कहा गया था. उनके लिए टीएमएच से एंबुलेंस व डॉक्टर की टीम भेजी गयी थी.