वरीय संवाददाता जमशेदपुरचाकुलिया और कोकपाड़ा के बीच मेगा ब्लॉक के कारण टाटानगर में हल्दीपोखर, मुसाबनी, घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया के अलावा खड़गपुर तक छोटे-छोटे स्टेशन से आने और जाने वाले हजारों यात्री परेशान हुए. मालूम हो कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दपू रेलवे ने हावड़ा मुंबई मेन डाउन लाईन में चाकुलिया और कोकपाड़ा मेगा ब्लॉक लिया था, जो शनिवार को सुबह 9.20 से शाम 5.50 बजे तक चला. इस कारण कुल पांच ट्रेन रद रही, जिसमें 68006 टाटानगर खड़गपुर इएमयू पैसेंजर, 68024 पुरूलिया झाड़ग्राम इएमयू पैसेंजर., 68094 झाड़ग्राम मिदनापुर इएमयू पैसेंज, 08052 झाड़ग्राम खड़गपुर इएमयू पैसेंजर और 68011 खड़गपुर टाटानगर इएमयू पैसेंजर शामिल है. हालांकि शाम चार बजे टाटानगरसे खड़गपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलकर घंटों परेशान रहे टाटा स्टेशन पर इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्रियों को थोड़ी राहत मिली. उक्त ट्रेन में पैर रखने की भी जगह खाली नहीं थी. इस कारण महिला यात्री, बच्चों, बुर्जुगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा 58021 खड़गपुर टाटानगर पैसेंजर ट्रेन का आधे घंटे पुर्निधारण कर मुवमेंट कराया गया.
Advertisement
टाटा खड़गपुर रूट के हजारों यात्री साढ़े आठ घंटे परेशान रहे असंपादित
वरीय संवाददाता जमशेदपुरचाकुलिया और कोकपाड़ा के बीच मेगा ब्लॉक के कारण टाटानगर में हल्दीपोखर, मुसाबनी, घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया के अलावा खड़गपुर तक छोटे-छोटे स्टेशन से आने और जाने वाले हजारों यात्री परेशान हुए. मालूम हो कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दपू रेलवे ने हावड़ा मुंबई मेन डाउन लाईन में चाकुलिया और कोकपाड़ा मेगा ब्लॉक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement