लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोल्डन लाइफ फेलोशिप के तत्वावधान में आयोजित आध्यात्मिक प्रतिफल महोत्सव 2014 के दूसरे दिन शनिवार को आचार्य आमोस सिंह ने कहा कि आत्मा, मन और शरीर इन तीन में मनुष्य विभाजित है. इसलिए हर मनुष्य की तीन अलग-अलग जरूरतें होती हैं. यदि ये पूरी न हों तो व्यक्ति तीन प्रकार के बंधन में बंध जाते हैं. जिससे छुटकारा हर मनुष्य की जरूरत है. प्रभु को होगा दूसरा आगमन कदमा गणेश पूजा मैदान में मसीही कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होंने कहा कि आत्मा शांति, मन शांति, भौतिक जीवन में शांति, हर प्रश्नों के उत्तर हैं. लक्ष्य को पूरा करने के लिए ख्रीस्त यीशु द्वारा अपने आप में उत्तर समाये हुए हैं. यीशु कहते हैं कि वे तुम्हें शांति देते हैं. उनके द्वारा आनेवाली शांति की हर खोजी मानव को उस समय प्राप्त होगी, जब वह सहदेह स्वर्ग में उठाये जायेंगे. यीशु फिर से दोबारा आकाश में महिमा के साथ प्रकट होंगे. यह प्रभु का दूसरा आगमन होगा, जो यीशु मसीही की शिक्षा के अनुसार पवित्र आचरण अपनाते हैं, उन्हंे प्रतिफल के रूप में अमर देह की प्राप्ति होगी, जो अनंत काल तक नष्ट नहीं होगी. की गयीं विशेष प्रार्थनाआत्मा से परिपूर्ण मसीही आराधना संगीत गोल्डन लाइफ फेलोशिप संस्था ने प्रस्तुत किया. इसमें मुख्य रूप से पास्टर साउल कंडुलना, सलील तिर्की, सामथ लकड़ा, बबलू, नेहा, प्रिया, अनीता, आरती, सरोज ने सक्रिय योगदान दिया. बीमारियों और परेशानियों से ग्रसित लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की गयी, जिसमें 15 लोगांे ने चंगा होने की गवाही दी. आयोजन को सफल बनाने में मुन्ना पांडेय, विवेक हेनरी, एसके सेन, मनोज दास, सैमसन जॉर्ज, रॉबिन विलियम ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
Advertisement
हेगिंग : बंधनों से छुटकारा पाना मनुष्य की जरूरत (हैरी का फोटो)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोल्डन लाइफ फेलोशिप के तत्वावधान में आयोजित आध्यात्मिक प्रतिफल महोत्सव 2014 के दूसरे दिन शनिवार को आचार्य आमोस सिंह ने कहा कि आत्मा, मन और शरीर इन तीन में मनुष्य विभाजित है. इसलिए हर मनुष्य की तीन अलग-अलग जरूरतें होती हैं. यदि ये पूरी न हों तो व्यक्ति तीन प्रकार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement