जमशेदपुर: गोपाल मैदान में शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे. मोदी की सभा शुरू होने के सात घंटे पहले से लेकर एक घंटे बाद तक गोपाल मैदान और इसके चारों तरफ 500 मीटर की दूरी तक चप्पे-चप्पे में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. इसके लिए एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
इसके अलावा 200 से 250 एसपीजी के पदाधिकारी मैदान में बने स्टेज के चारों तरफ 50 फीट की दूरी तक, वीवीआइपी गेट में, गेट नंबर दो में तथा स्टेज के सामने बने गेट (जिससे भाजपा नेता मंच पर जायेंगे) पर तैनात रहेंगे. शुक्रवार की शाम एसपीजी के पदाधिकारियों ने एसएसपी, सिटी एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गोपाल मैदान में सुरक्षा व्यवस्था के बिंदु पर बातचीत की. करीबन 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को मैदान के चारों तरफ अंदर और बाहर तैनात कर दिया गया है. एसपीजी ने मैदान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया. किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति पर रोक लगा दी गयी है.
5 घंटे पूर्व से गोपाल मैदान के आसपास से नहीं गुजरेंगे कोई वाहन: कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी जसिंता केरकेट्टा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 29 नवंबर को सुबह 6 बजे से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति तक रूट में परिवर्तन रहेगा.
जुगसलाई से साकची जाने वाले वाहन वोल्टास चौक से मुड़कर खरकई गोलचक्कर और वहां से बिष्टुपुर मैला टंकी होते हुए शास्त्रीनगर होते हुए स्टेट माइल रोड से अपने गंतव्य को जायेंगे. आदित्यपुर से तरफ से आने वाले सभी वाहन भी उक्त मार्ग से ही गुजरेंगे. कदमा से स्टेशन की तरफ जाने वाले वाहन भी कदमा थाना से बगल से मुड़ कर शास्त्रीनगर, मैला टंकी होते हुए जायेंगे. साकची की तरफ से आने वाले सभी वाहन स्टेट माइल रोड होकर कदमा पहुंचेगे.गरमनाला की तरफ से आनेवाले वाहन आरमरी ग्राउंड चौक होते हुए स्टेट माइल रोड होकर जायेंगे. सोनारी से आने वाले भी उक्त मार्ग से ही गुजरकर अपने गंतव्य को जायेंगे.
महत्वपूर्ण बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोपाल मैदान में जाने के लिए वीवीआइपी गेट बनाया गया, जो पूरी तरह से एसपीजी की सुरक्षा में है
मंच के सामने एक गेट बनाया गया है, जिसमें मंच पर बैठने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवेश करेंगे, इस गेट में भी एसपीजी तैनात रहेगी
पांच गेट पब्लिक के लिए बनाये गये हैं, जिसमे एक तलवार बिल्डिंग के पास, एक नॉवेल्टी के सामने, एक मुसलिम लाइब्रेरी के सामने और एक तुलसी भवन के सामने तथा एक आइसी रोड में है.
पब्लिक भी मैदान के अंदर कई सुरक्षा को पार कर अंदर जायेंगे
मीडियाकर्मी, राजनैतिक पार्टी व कार्यकर्ता गेट नंबर दो से अंदर घुसेंगे, सभी की जांच एसपीजी करेगी
सभा के अंदर पानी बोतल, कैमरा, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, नशीले पदार्थ ले जाना वजिर्त है.
स्टेज के एक-एक नट वोल्ट को एसपीजी ने खंगाला
प्रधानमंत्री जिस स्टेज से सभा को संबोधित करेंगे. उस स्टेज के एक-एक नट वोल्ट को एसपीजी के अधिकारियों ने खंगाला. सूत्र बताते हैं कि स्टेज के दो नट वोल्ट ढीले थे, जिसे एसपीजी के अधिकारियों ने तुरंत बदलवाया. शुक्रवार की रात स्टेज और अन्य काम पूरा होने के बाद मैदान व स्टेज को मेटल डिटेक्टर से चेक किया.
सुबह साढ़े चार बजे से सड़कों पर तैनात रहेगी फोर्स. नरेंद्र मोदी की सभा के लिए शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे से सड़कों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. पांच सौ मीटर दूर तक एसएसपी की ओर से दिये गये निर्देशानुसार फोर्स तैनात हो जायेगी. फोर्स किसी भी व्यक्ति को बिना जांच किये गुजरने नहीं देगी.
सहिस संग रहेंगे आजसू कार्यकर्ता. जुगसलाई विस सीट से आजसू-भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस भी सभा में मौजूद रहेंगे.सहिस ने बताया कि नरेंद्र मोदी की सभा में आजसू कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे.
यहां रखी गयी है पार्किग की व्यवस्था
जी टाउन मैदान, सेक्रेड हार्ट स्कूल के सामने व मोदी पार्क के पीछे, बेली बोधन वाला गैरेज के पास, गरमनाला व होमगार्ड कार्यालय के आस-पास तथा उत्कल मैदान में पार्किग की व्यवस्था है.
सिटी एसपी के हवाले फ्लैट में निगरानी व सुरक्षा का जिम्मा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोपाल मैदान के आसपास फ्लैट में रहने वाले लोगों पर सिटी एसपी अपनी टीम के साथ पैनी नजर रखेंगे. फ्लैट की छत पर फोर्स सुबह छह बजे से तैनात रहेगी. किसी भी व्यक्ति को बालकोनी में खड़ा होने की अनुमति नहीं दी गयी है. फ्लैट में आने जाने वालों पर पुलिस नजर रखने के अलावा चेकिंग करेगी.