जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व प्रवक्ता चारुदत्ता देशपांडे (58) ने मुंबई के श्रीपंतनगर स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने गत अप्रैल में ही निजी कारणों से टाटा स्टील के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया था.
उनके आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मौके पर से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई में चारुदत्ता देशपांडे के दो फ्लैट हैं, एक वसाईगांव थाना क्षेत्र के श्रीपंतनगर में और दूसरा बोरिवली में. वे अपनी पत्नी निवेदिता, बेटे गौरव और बेटी अदिती के साथ बोरिवली वाले फ्लैट में रहते थे. वे अक्सर अकेले ही ड्राइवर के साथ श्रीपंतनगर स्थित फ्लैट में जाया करते थे. वहां वे ग्राउंड फ्लोर में रहते थे. शुक्रवार की दोपहर दो बजे वे वहां गये थे.
शाम चार बजे तक भी जब फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला, तो ड्राइवर ने आवाज दी. इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो ड्राइवर ने खिड़की से भीतर देखा. उसने चारुदत्ता देशपांडे को पंखे के सहारे लटका हुआ पाया. उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस खिड़की तोड़कर फ्लैट के अंदर घुसी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुंबई के बड़े पत्रकारों में थी गिनती
मुंबई के बड़े पत्रकारों में चारुदत्ता देशपांडे की गिनती होती थी. उन्होंने अपना कैरियर स्थानीय दैनिक से शुरू किया था. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस और इकोनॉमिक टाइम्स में कई वर्षो तक काम किया.
पत्रकारिता जगत में जब वे शिखर पर थे, तब उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के तौर पर आइसीआइसीआइ बैंक ज्वाइन किया. इसके बाद वे महिंद्रा ग्रुप से जुड़े. महिंद्रा ग्रुप छोड़ने के बाद उन्होंने टाटा स्टील में योगदान दिया था. टाटा स्टील में उन्होंने करीब एक साल तक कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ के तौर पर काम किया. फिर इस्तीफा देकर मुंबई लौट गये थे.