इंडियन टॉयलेट से परहेज करें : डॉ सिंह लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भालुबासा जंबो टावर स्थित देवांता सेंटर में शुक्रवार को ज्वाइंट पेन और घुटना प्रत्यारोपण के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था. इस दौरान गुजरात के शैलवाइ अस्पताल से जुड़े डॉक्टर विपिन कुमार सिंह ने 125 से अधिक मरीजों की जांच की. छोटी उम्र में भी हो सकती है शिकायत डॉ विपिन कुमार ने कहा कि गुजरात के शैलवाइ अस्पताल से जुड़े डॉक्टर विपिन कुमार सिंह ने कहा कि ज्वाइंट पेन और घुटनों के दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए इंडियन टॉयलेट सिस्टम से परहेज करना चाहिए. ऐसा उन लोगों को जल्द करना चाहिए, जो फिजिकल वर्क अधिक नहीं करते. उनके शरीर अधिक फिट नहीं होते. उन्हें घुटनों के बल अधिक देर बैठने में परेशानी आना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि यह शिकायत उम्र ढलने के साथ आती है, यदि सही ढंग से इसे नहीं पकड़ा गया तो बचपन में भी यह बीमारी घर कर जाती है. इसे रोमोट्रायस ऑथराइटिस के नाम से भी जाना जाता है. बचपन में लगी चोट बाद में परेशानी का कारण बन जाती है. डॉ सिंह ने बताया कि घुटना का प्रत्यारोपण शत-प्रतिशत तभी सफल होगा, जब गंभीरता से इसे किया जाये. मरीज की स्थिति, ऑपरेशन थियेटर का साफ-सुथरा और सभी सुविधा से युक्त होना अनिवार्य है. देवांता के सहयोगी हितेश राजा और रवि जग्गी ने बताया कि जमशेदपुर के लोग यदि अहमदाबाद सेंटर जायेंगे तो उनके लिए विशेष प्रबंध भी किया जायेगा. डॉ सिंह प्रसिद्ध डॉ विक्रम शाह की टीम के साथ जुड़े हुए हैं.
Advertisement
भालुबासा स्थित देवांता सेंटर में मेडिकल कैंप आयोजित (उमा का फोटो है)
इंडियन टॉयलेट से परहेज करें : डॉ सिंह लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भालुबासा जंबो टावर स्थित देवांता सेंटर में शुक्रवार को ज्वाइंट पेन और घुटना प्रत्यारोपण के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था. इस दौरान गुजरात के शैलवाइ अस्पताल से जुड़े डॉक्टर विपिन कुमार सिंह ने 125 से अधिक मरीजों की जांच की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement