23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड की जनता के चेहरे पर मुस्कान नहीं: प्रजापति

फोटो : 28 चांडिल 1- सभा को संबोधित करते यूपी के मंत्री़प्रतिनिधि, चांडिल झारखंड में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है़ खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड के निवासियों के चेहरे पर मुस्कान नहीं है़ उक्त बातें यूपी के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने ईचागढ़ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सीताराम सोनार उर्फ सीताराम बाबा के […]

फोटो : 28 चांडिल 1- सभा को संबोधित करते यूपी के मंत्री़प्रतिनिधि, चांडिल झारखंड में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है़ खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड के निवासियों के चेहरे पर मुस्कान नहीं है़ उक्त बातें यूपी के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने ईचागढ़ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सीताराम सोनार उर्फ सीताराम बाबा के समर्थन में टीकर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो समेत कई पार्टी और निर्दलीय भी सरकार चलाये मगर राज्य के विकास में किसी भी सरकार ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. उन्होने कहा कि भाजपा वादा करने वाली पार्टी है़ देश में भाजपा सरकार के छह माह पूरे हो गये मगर कालेधन, पक्का मकान समेत लोगों से किये एक भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया़़ मौके पर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री कमाल अख्तर ने कहा कि झारखंड में 14 वषार्ें की सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया है़ राज्य की जनता अब भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि के लिए तरस रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता व इंटर पास विद्यार्थियों को लेपटॉप देने का काम किया़ मुसलमानों को उर्दू के साथ जोड़कर रोजगार दिया़ मौके पर सपा प्रत्याशी सीताराम बाबा ने कहा कि वे किसी बात का आश्वासन जनता को नहीं देंगे़ जनता उन्हें एक मौका दें वे काम करके दिखायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें