जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और उनकी टीम ने टाटा स्टील के मजदूरों का आह्वान किया है कि रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम को उखाड़ फेंके. पीएन सिंह बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर बुधवार को ऑफिस बियररों और समर्थक कमेटी मेंबरों के साथ मीटिंग कर रहे थे.
वक्ताओं ने कहा कि रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम टाटा स्टील के मजदूरों को हो रहे नुकसान का गलत हिसाब करते रहते हैं. क्या उन्होंने हर माह जुस्को के मजदूर जो रिटायर हो रहे हैं, उनके एक साल के वेतन का नुकसान का हिसाब किया है, उसका हिसाब क्यों नहीं जोड़ते हैं? मीटिंग में पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव,सहायक सचिव आरके सिंह, भगवान सिंह, शहनवाज आलम, सतीश कुमार सिंह के अलावा कई कमेटी मेंबर मौजूद थे.
‘पीएन सिंह ने दो साल में एक भी बहाली नहीं करवायी’
टाटा स्टील निबंधित पुत्रों की बैठक कदमा भाटिया पार्क में बबलू गोराई की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बबलु गोराई ने कहा कि पीएन सिंह ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में एक भी निबंधित पुत्र की बहाली नहीं करवायी और अब चुनाव देख उनके टीम के लोग निबंधित पुत्रों को वरीयता क्रम में बहाली करवाये जाने का आश्वासन दे रहे हैं. निबंधित पुत्र चाहते हैं कि रघुनाथ पांडेय फिर से अध्यक्ष बने जिससे निबंधित पुत्रों की नौकरी का मार्ग प्रशस्त हो. बैठक में राघवेंद्र प्रताप सिंह, रवि प्रसाद, त्रिलोचन सिंह, शशि मुखी, राजू चौधरी, धनंजय सिंह आदि उपस्थित थे.