जमशेदपुर: मानगो पुल से गुरुवार की शाम सात बजे युवक नदी में कूद गया. वहां मौजूद मछुआरों ने किसी तरह युवक को बचाया. युवक का पैर टूट गया है और उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद मानगो पुल में काफी भीड़ जुट गयी.
सूचना पर साकची पुलिस पहुंची और युवक को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. बाद में परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले गये. युवक का नाम आशीष कुमार मैती है और वह ओल्ड बाराद्वारी का निवासी है.
आशीष कदमा आंध्रा स्कूल में प्लस टू साइंस का स्टूडेंट है.पारिवारिक विवाद के कारण उसने नदी से कूदने की बात मीडिया को बतायी है. फिलहाल साकची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इलाज चल रहा है. अक्सर माता-पिता के साथ उसका झगड़ा होता था. गुरुवार की शाम को भी उसका झगड़ा हुआ. वह पैदल घर से निकला और मानगो पुल पहुंचा और रेलिंग से छलांग लगा दी. लोगों ने देखकर शोर मचाया और उसे बचाया.