19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर ने चालक की जान ली

गम्हरिया: आदित्यपुर-कांड्रा एक्सप्रेस हाइवे पर गम्हरिया थाना अंतर्गत उषा मोड़ के पास रात्रि करीब 9.30 बजे अनियंत्रित डंपर की चपेट में आकर एक चालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान कांड्रा की ओर जा रहे डंपर (संख्या जेएच 10 जी 7529) ने उसे अपनी […]

गम्हरिया: आदित्यपुर-कांड्रा एक्सप्रेस हाइवे पर गम्हरिया थाना अंतर्गत उषा मोड़ के पास रात्रि करीब 9.30 बजे अनियंत्रित डंपर की चपेट में आकर एक चालक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान कांड्रा की ओर जा रहे डंपर (संख्या जेएच 10 जी 7529) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

इसके बाद गाड़ी आगे जाकर फंस गया और चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान कदमा भाटिया बस्ती निवासी हीरालाल भूमिज के पुत्र बुद्धेश्वर भूमिज (45 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक की जेब से मिले लाइसेंस व डायरी में दर्ज फोन नंबर से उसके परिजन को जानकारी दी गयी. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है.

तीन घंटे तक सड़क रही जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. गम्हरिया थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया. शव उठाने के दौरान ग्रामीणों के साथ पुलिस की तू-तू, मै-मै भी हुई. जिसके बाद सड़क को जाम कर दिया गया. रात करीब 11 बजे मृतक के पुत्र राज कुमार भुमिज व पत्नी के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद उन्हें जब पुलिस ने समझाया तब जाकर जाम हटा.

मृतक चालक था
घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता हेवी व्हेकिल्स के चालक थे. उन्होंने आज ही किसी ठेकेदार के अंडर में काम पकड़ा था. वह नाइट डियूटी करने के लिए कंपनी जा रहे थे. उन्होंने बताया कि उनकी माता के अलावा एक भाइ एवं छोटी बहन परिवार में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें