आदित्यपुर: चुनाव के दौरान राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले समर्थक झामुमो का समर्थन करेंगे. यह जानकारी राजद व श्री यादव के समर्थकों ने प्रेस वार्ता में दी.
इस अवसर पर युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव पुरेंद्र नारायण सिंह, जननायक कपरूरी ठाकुर विचार मंच के अध्यक्ष रामजी शर्मा, श्रीकृष्ण चेतना मंच के अध्यक्ष एसएन यादव, कुम्हार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर पंडित, राजद नेता उमाशंकर राम व रामबहादुर सिंह, झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रमंडलीय संयोजक नगीना सिंह, रविदास विकास समिति के यदुनंदन राम, राजद के प्रदेश महासचिव (श्रमिक प्रकोष्ठ) एलएल यादव उपस्थित थे. राजद नेताओं ने कहा कि झारखंड में यूपीए की सरकार है.
आगे भी यहां यूपीए की ही सरकार बनेगी. सर्वेक्षण कर पता चला कि सरायकेला में भाजपा को झामुमो ही टक्कर दे रहा है. इसलिए निर्णय लिया गया कि जो दल भाजपा को हरायेगा राजद व लालू समर्थक उसे ही वोट देंगे.